बरेली। शिक्षक एमएलसी के भाजपा प्रत्याशी हरि सिंह ढिल्लों का प्रचार कर बरेली लौट रहे भाजपा नेता की गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसमें भाजपा नेता सहित चालक बाल बाल बच गए। उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है। लेकिन, इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे के गांव धंतिया के पास भाजपा नेता पूर्व जिला उपाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह एमएलसी प्रत्याशी का प्रचार कर बरेली लौटते समय सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को बचाने के चक्कर में बोलेरो डिवाइडर से टकराकर तीन बार पलटी। गाड़ी में भाजपा नेता व ड्राइवर मौजूद थे। भाजपा नेता और चालक बाल-बाल बच गए। गाड़ी पलटने से जाम भी लग गया। सूचना पर कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना व नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्णपाल मौर्य मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी। सूचना पर नवागत चौकी इंचार्ज सत्येंद्र कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कार को हाईवे से हटाकर साइड में करवाया और यातायात को सुचारू रूप से शुरू कराया। क्षेत्र के दोनों भाजपा नेताओं ने शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी हरि सिंह ढिल्लों को फोन पर सूचना दी। सूचना पर एमएलसी प्रत्याशी का बेटा गाड़ी लेकर पहुंचा तब वह बरेली को रवाना हो सके।।
– बरेली से कपिल यादव