बरेली। जनपद के फरीदपुर मे लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर गलत दिशा से आ रहे ट्रक को बचाने के प्रयास मे कार डिवाइडर से टकरा गई। जिससे कार मे आग लग गई। कार में दंपती और उनके दो पालतू कुत्ते फंस गए। राहगीरों ने कार के दरवाजे तोड़कर उनकी जान बचाई। वही सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के इंदिरानगर निवासी धर्मेंद्र गुप्ता व उनकी पत्नी प्रीति गुरुवार की रात कार से मेरठ जा रहे थे। धर्मेंद्र गुप्ता बैंक मे कर्मचारी है। गुरुवार की रात करीब 12 बजे उनकी कार फरीदपुर पहुंची। इसी दौरान हाईवे पर गलत दिशा से ट्रक आ रहा था। सामने से ट्रक आता देख धर्मेंद्र ने बचाने का प्रयास किया। जिससे अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर लगते ही कार से चिंगारी निकलने लगी और आग लग गई। कार के अंदर दंपती और उनके पालतू कुत्ते फंस गए। कार से लपटे निकलता देख राहगीरों ने दरवाजे तोड़कर उन्हें बाहर निकाला। इसके बाद कार आग का गोला बन गयी। सूचना मिलने के बाद पहुंची फायर बिग्रेड ने आग बुझाई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक कब्जे मे ले लिया है।।
बरेली से कपिल यादव