डिलीवरी ब्वॉय को चलती बाइक पर दरोगा ने मारा डंडा, गिरकर हुआ गंभीर घायल

बरेली। सड़क पर लहूलुहान खड़े एक डिलीवरी बॉय का वीडियो सोशल मीडिया पर मंगलवार को वायरल हो गया। आरोप है कि एक दरोगा ने डिलीवरी करके अपने घर लौट रहे बाइक सवार युवक को रोकने के लिए डंडा मारा। जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद मे उसको बिना मेडिकल कराए घर भेज दिया। एक प्राइवेट अस्पताल मे महज प्राथमिक उपचार करा दिया गया। जनसुनवाई कर रहे अधिकारी ने मामले की जांच सीओ द्वितीय को सौंपी है। थाना सुभाषनगर क्षेत्र के नेकपुर गल्ला मंडी निवासी अजीत कश्यप ने एसएसपी कार्यालय में की शिकायत में बताया कि वह डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है। सोमवार रात करीब आठ बजे अपना काम खत्म करके घर लौट रहा था। किला थाना क्षेत्र के सत्य प्रकाश चौक पार्क के आगे वाहन चेकिंग कर रहे दरोगा वीरभद्र सिंह ने बिना रोके और बिना कोई कारण बताए डंडा मार दिया। आंख के नीचे डंडा लगने से वह बाइक से गिर गया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। बाइक उसके दोस्त सोनू की है। जिसकी चाबी दरोगा ने अपने पास रख ली। उसको एक क्लिनिक मे बंद रखा और फोन भी छीन लिया। काफी मिन्नत करने के बाद फोन दिया। सीओ द्वितीय सोनाली मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच मे जो भी तथ्य सामने आएगा उसे आधार बना कर कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *