बरेली। जनपद के थाना सुभाषनगर क्षेत्र मे मढ़ीनाथ शिव मंदिर के पास रहने वाली छात्रा पूजा उर्फ अंजली ने घर मे ही फंदा लगाकर जान दे दी। जानकारी पर एएसपी समेत पुलिस टीम पहुंची तो परिवार ने कार्रवाई से इन्कार कर दिया। हालांकि पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे मे लेकर जांच की बात कही है। पुलिस के मुताबिक पूजा भारत पेट्रोलियम से सेवानिवृत्त चंद्रभान की सबसे छोटी बेटी थी और डीएलएड की छात्रा थी। मंगलवार सुबह उसकी मौत की जानकारी परिवार को हुई तो पड़ोसियों को बताया गया। दोपहर में पुलिस को सूचना मिल सकी। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एएसपी सोनाली मिश्रा व थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने साक्ष्य जुटाए और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें पूजा ने लिखा कि वह लंबे समय से डिप्रेशन मे है और इस कदम के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराना चाहती है। परिजनों ने बताया कि पूजा स्वभाव से शांत और पढ़ाई मे तेज थी। वह डीएलएड का कोर्स व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। एएसपी ने बताया कि परिवार कार्रवाई व पोस्टमार्टम से इन्कार कर रहा है। हालांकि उन्हें बताया गया है कि विधिक प्रक्रिया पूरी करना जरूरी है। किसी तरह का कोई आरोप नहीं है, फिर भी परिवार चाहेगा तो पुलिस सुसाइड नोट के लेख की जांच करा लेगी।।
बरेली से कपिल यादव
