बरेली। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की ओर से स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को नमो युवा रन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर नमो मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया। मैराथन दौड़ में शहर के युवाओं ने उत्साह और जोश के साथ हिस्सा लिया। दौड़ में शहर के विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के हजारों विद्यार्थी भी शामिल हुए। डिप्टी सीएम ने मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। जिसमें जिले और मंडल के स्कूलों से तीन हजार से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मैराथन की शुरुआत की। तड़के ही बच्चे स्टेडियम में पहुंच गए। सभी की स्क्रीनिंग कर प्रवेश दिया गया। प्रतिभागियों को नमो युवा मैराथन का संदेश देती टीशर्ट दी गई। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने स्टेडियम के मुख्य गेट पर सुबह करीब 7.50 बजे नमो मैराथन को हरी झंडी दिखाई। प्रतिभागी पांच किलोमीटर तक दौड़े। मैरावन स्टेडियम से आईवीआरआई और फिर वहां से स्टेडियम आकर हुई। जिसमें पुरुष वर्ग में त्रिलोक कुमार ने प्रथम, पुनीत ने द्वितीय, रविशंकर ने तृतीय, शेखर सिंह ने चतुर्थ, सोहित सिंह पांचवां और अनिल राजपूत ने छठवां स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में इरम ने प्रथम, प्रतिज्ञा ने द्वितीय, शिवानी यादव ने तृतीय, दीक्षा कुमारी ने चतुर्थ, आकांक्षा ने पांचवां और अमनप्रीत कौर ने छठा स्थान प्राप्त किया। डिप्टी सीएम ने मैराथन में प्रथम स्थान पर आए विजेता को 5100 रुपये, द्वितीय को 3100, तृतीय को 2100 रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। चतुर्थ से छठवें स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को एक-एक हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस दौरान वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, सांसद छत्रपाल गंगवार, भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, बरेली जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा, जिलाध्यक्ष आंवला आदेश प्रताप सिंह, विधायक संजीव अग्रवाल, डॉ. डीसी वर्मा, डॉ. एमपी आर्य, डॉ. राघवेंद्र शर्मा, प्रो. श्याम बिहारी लाल, भाजयुमो महानगर अमन सक्सेना, डॉ. प्रमेद्र माहेश्वरी, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी चंचल मिश्रा आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव