बीकानेर – राजस्थान डिजिफेस्ट के पहले दिन बुधवार को ‘टैक रश’ का आयोजन हुआ। 2 किलोमीटर लम्बी इस रेस को अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेटर आर पी सिंह, आईटी विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा, महापौर नारायण चैपड़ा, महानिरीक्षक पुलिस बिपिनचन्द्र पाण्डेय, जिला कलक्टर डाॅ. एन के गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने आईटीआई काॅलेज मुख्य द्वार के पास से झण्डी दिखाकर रवाना किया। दौड़ में भाग लेेने वाले युवाओं को गूगल प्ले से एप डाउनलोड करके, दौड़ के दौरान तीन स्थानों पर मोबाईल से स्कैन करना था। ढोल-नगाड़ों की गूंज और लोकनर्तकों के मनमोहक नृत्य के बीच बड़ी संख्या में युवाओं ने पूरे उत्साह और जोश के साथ दौड़ में भाग लिया।
दिनेश लूणिया सादड़ी