बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। एसडीएम मीरगंज इशिता किशोर ने अगरास, तहसीलदार आशीष कुमार सिंह सतुईया पट्टी और सतुईया खास मे एवं नायब तहसीलदार अरविंद कुमार ने गावों में एग्री स्टैक का सर्वे कार्य का निरीक्षण किया। सर्वेयर को कड़ाई से अधिक से अधिक की सर्वे करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि एग्री स्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे एक उपयोगी प्लेटफॉर्म है जो किसानों को उनकी फसलों की सटीक जानकारी प्रदान करने मे मदद करता है यह प्लेटफॉर्म किसानों को उनकी फसलों की सुरक्षा और विकास मे मदद करता है डिजिटल सर्वे के तहत किसानों के खेत का विवरण तैयार किया जा रहा है। इस दौरान एसडीएम इशिता किशोर ने पाया कि गांव अगरास मे सर्वेयर (रोजगार सेवक) कर्मवीर द्वारा सर्वे कार्य शुरू नही किया गया था। एसडीएम ने सर्वे न करने का कारण पूछा तो बताया कि उनका फोन खराब हो गया था। एसडीएम ने बीडीओ आनन्द विजय यादव से इस संबंध मे जानकारी ली। सर्वेयर ने मोबाइल खराब होने और कार्य न करने की जानकारी विभाग को नही दी थी। इसलिए सर्वेयर को काफी फटकार लगाई। स्कूल परिसर, रसोईघर मे मच्छर और सफाई न होने पर नाराजगी जाहिर की।।
बरेली से कपिल यादव