डिजिटल उपस्थिति के विरोध मे उतरे शिक्षक, समायोजन नीति का किया विरोध

बरेली। शनिवार को यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक गांधी उद्यान मे की गई। इस दौरान स्कूलों में शत प्रतिशत नामांकन को लेकर अभियान चलाने पर सभी शिक्षकों ने सहमति जताई। इसके साथ ही 15 जुलाई से डिजिटल उपस्थिति के विरोध को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। गलत समायोजन नीति के विरोध मे भी शिक्षकों ने आवाज बुलंद की। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों मे कई रेलवे क्रॉसिंग भी पड़ते हैं। शिक्षकों को दूर-दराज से आना पड़ता है। बरसात, कोहरे के अलावा कई बार वाहनों की समस्या भी हो जाती है। ऐसे मे डिजिटल उपस्थिति के चक्कर में वे दुर्घटना के शिकार भी हो सकते है। बताया कि कई योजना और अभियान भी विभाग की ओर से चलाए जा रहे हैं। शिक्षक सभी में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे है। उन्हाेंने समायोजन नीति पर भी आपत्ति जताई।इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजपल्याल, जिला उपाध्यक्ष सतेंद्रपाल सिंह, रवि कुमार, देवराज भारती, हेमंत कुशवाह, राखी गंगवार, शुमाएला खान, रीटा बत्रा आदि उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *