डिक्शनरी क़ुरआन मजीद किताब का हुआ विमोचन

सहारनपुर- क़ुरआन मुसलमानों के लिए नही बल्कि तमाम इंसानों के लिए क़यामत तक के वक़्त के लिए अच्छी ज़िंदगी गुजारने और अच्छी राह पर चलने और गलत राह से बचने का फ़लसफ़ा गुजारने की हिदायत वाली किताब है जिसको सिर्फ़ मुसलमान नही बल्कि हर मज़हब ज़ात और हर बिरादरी के इंसान मतलब और मायने से समझकर कर पढ़े तो उसको हर हाल में फ़ायदा मिलना है,हर धर्म की धार्मिक किताबें और ग्रँथ इंसानियत सिखाती है और निजात की राह दिखाती हैं-उक्त उदगार सहारनपुर सांसद हाजी फजलुर्रहमान अलीग ने इस्लामिया कॉलेज में डिक्शनरी क़ुरआन मजीद किताब के विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये।इस्लामिया कॉलेज के सदर मुख़्तार अली खान के द्वारा आसान लफ़्ज़ों के इस्तेमाल से लिखी गई इस किताब के विमोचन समारोह में इग्नू के पूर्व वाइस चांसलर बशीर अहमद खान विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे,बशीर अहमद खान ने किताब के बारे में बोलते हुवे कहा कि अरबी ज़बान में होने की वजह से और मुश्किल अरबी शब्द की वजह से हर आम आदमी क़ुरआन का सही मतलब नही समझ पाता और क़ुरआन को सिर्फ़ सवाब के लिये ही पढ़ता है जबकि क़ुरआन का असल मक़सद उसको ट्रांसलेशन के साथ पढ़कर उसकी लिखी गई बातों से फायदा उठाने में ही है,मौलाना याक़ूब बुलन्दशहरी ने कहा कि मुख्तार अहमद खान की लिखी इस किताब से लोगों को हर हाल में फायदा मिलेगा कियूंकि डिक्शनरी में हिंदी उर्दू के आसान लफ़्ज़ों में क़ुरआन की बातों को समझाया गया है,नगर विधायक संजय गर्ग और पूर्व विधायक उमर अली खान ने कहा कि किताब को लोग समझें और समझ कर उसपर अमल करें तभी लेखक का असल मक़सद पूरा होगा,पूर्व मंत्री सरफ़राज़ खान और पूर्व मंत्री शगुफ्ता खान ने इस अवसर पर मुख़्तार खान को मुबारकबाद देते हुवे कहा कि अरबी ज़बान के क़ुरआन को हिंदी उर्दू के आसान लफ़्ज़ों से संवारकर उन्होंने एक अच्छा और नेक काम किया है,मुसलमान ही नही बल्कि हिन्दू भी इस क़ुरआन दिख्शनरी को पढ़कर क़ुरआन का असल पैगाम समझ पाएंगे,किताब के विमोचन समारोह में इस्लामिया कॉलेज के सेक्रेटरी हाजी अनवार और पूरी कमेटी व प्रिंसिपल के साथ मौजूद रही,वहीं शहर भर के मुख्य लोग उपस्थित रहे,शाहिद ज़ुबैरी,शब्बीर शायद,शराफ़त खान चेयरमैन,ताहिर खान अज़हर अली खान ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *