आजमगढ़ – डाo भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा पुनर्स्थापना समन्वय समिति ने डाo अम्बेडकर पार्क स्थित बाबा साहब डाoभीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा को अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किये जाने की घटना का निन्दा किया। खंडित प्रतिमा को पुनर्स्थापित करने के लिए विभिन्न शिक्षक कर्मचारी सामाजिक संगठनों द्वारा डा भीम राव अम्बेडकर प्रतिमा पुनर्स्थापना समन्वय समिति का गठन किया गया था। समन्वय समिति के अथक प्रयास द्वारा आदमकद की प्रतिमा को पुनस्थापित करने के लिए दिन.रात एक करके मंगलवार को डाo अम्बेडकर पार्क में पीतल धातु की प्रतिमा लगाई गई। प्रतिमा को पुनर्स्थापित करने में जनपद के विभिन्न कर्मचारी अधिकारी समाजसेवी बुद्धजीवी अम्बेडकर वादियों द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया। बता दें कि पिछले 14 सितम्बर को आराजक तत्वों द्वारा उक्त प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस कार्य में जिला प्रशासन का सहयोग प्रशंसनीय रहा। प्रतिमा पुनर्स्थापना में लालचन्द राम सत्यप्रकाश बौद्ध अश्वनी कुमार ज्वाला प्रसाद प्रमोद कुमार गौतम डा राकेश बौद्ध ई शिवमूरत विरेन्द्र भारती प्रमोद कुमार बौद्ध रूद्र प्रताप हरिश्चन्द रामअवध हरिहर राम तहसीलदार शेरबहादुर सत्यप्रकाश आडिटर कौशल कुमार प्रेमनाथ विनोद भारती अरविन्द जी बालचन्द डा आरपी भारती विजय लाल राजाराम रामजीत चौहान नीरज बौद्ध सुमित जैसवार अमित कुमार शैलेन्द्र कुमार संतोष कुमार ज्ञानप्रकाश श्रीकान्त सूरज दीपक राज विधायक लालगंज आजाद अरिमर्दन पूर्व मंत्री घूरा राम पूर्व सांसद बलिहारी बाबू पूर्व सांसद डा बलिराम बसपा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सहित अन्य अम्बेडकर वादी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़