खीरी टाउन-खीरी लखीमपुर मे फातिमा फाउन्डेशन के द्वारा श्री एहसान अली पूर्व माध्यमिक विद्यालय खीरी टाउन (गर्ल )मे आज एक डायबिटीज एजूकेशन सेमीनार का आयोजन किया गया ।सेमीनार मे मुख्य वक्ता के रूप डायबिटीज एजूकेटर डा नजर अंसारी ने डायबिटीज व अन्य लाइफ स्टाइल डिजीज पर विधिवत् प्रकाश डाला ।अपने सम्बोधन मे डा अंसारी ने बताया कि ‘शुगर की बीमारी ठीक नही हो सकती’ यह मात्र एक भ्रम है ।उन्होने बताया आज भारत मे लगभग 6.5करोड लोग इस बीमारी की चपेट मे है ।उन्होने कहा कि इस बीमारी के इलाज के बजाय अब एजुकेशन की जरूरत है क्योंकि डर अक्सर अज्ञानता से फैलता है जानकारी के अभाव मे लोग इस बीमारी का नाम मात्र सुनकर डर जाते है।
हमारे आसपास ऐसे हजारो लोग है जो सही जानकारी प्राप्त कर सुखमय जीवन यापन कर रहे है ।आगे बोलते हुए उन्होने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग मे मानसिक तनाव, असंतुलित खान पान के कारण शुगर की बीमारी हो जाना आश्चर्यजनक नही है ।डायबिटीज खतरनाक जरूर है पर लाइलाज नही।उन्होने बताया कि यह लाइफ स्टाइल बीमारी है ।अगर इन्सान अपनी दिनचर्या, आत्मविश्वास और अपनी सोच मे सुधार कर ले तो इस बीमारी से होने दुष्परिणामो से खुद को तो बचाएगा ही दूसरो के लिए भी प्रेरणा श्रोत बनेगा ।उन्होने बताया कि खून मे ग्लूकोज का अधिक होना खराब लेकिन दवा से शुगर लेबल को घटाना खतरनाक है ।एलोपैथिक दवासे शुगर लेबल कम करने से डायबिटीज से होने वाले खतरे और अधिक बढ़ जाते है ।इसलिए दवा नही बल्कि एजूकेशन की जरूरत है ।सही एजूकेशन से चाहे जितनी ही लाइलाज मानी जाने वाली बीमारी क्यो न हो उसपर विजय प्राप्त किया जा सकता है ।और अन्त मे लाइफ स्टाइल मैथड वह डायट प्लान भी समझाया ।तथा ब्लडप्रेशर, कैन्सर कोलेस्ट्रॉल पर भी प्रकाश डाला ।सेमीनार मे स्कूल की प्रिंसिपल, डायबिटीज से पीड़ित काफी लोग और इन्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंग्लिश लैंग्वेज के बच्चे मौजूद रहे ।कार्यक्रम का सफल संचालन नायशा ने किया फातिमा फाउन्डेशन के जिलाध्यक्ष मो सलीम कस्सार पेंटर ने आये हुए सभी लोगो का आभार ब्यक्त किया।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट