चन्दौली- स्थानीय लालबहादुर शास्त्री कटरा स्थित डाकघर में डाक विभाग और साथी संस्था के सहयोग से आधार कार्ड बनाने के लिए कैम्प लगाया गया।जिसमें मुख्य रूप से झुग्गी झोपड़ी और मलीन बस्तियों में रहने वाले कुल 53 बच्चों का आधार कार्ड नामंकन किया गया। बताते चलें कि जब से बैंकों में आधार कार्ड बनने लगे थे तब से ही लोगों को आधार कार्ड बनवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। बैंककर्मियों की मनमानी के वजह से लोगों को प्रतिदिन लंबी लंबी लाइन लगाकर घंटो इंतज़ार करना पड़ रहा था। वहीं बैंक में आधार कार्ड बनाने वाले कर्मियों द्वारा सुविधा शुल्क अलग से वसूले जा रहे थे। जिसकी शिकायत मिलने के बाद सरकार की तरफ से कुछ डाकघरों में भी आधार कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है। जिससे जहां लोगों को भीड़ और लंबी लाइनों से निजात तो मिल ही रही है वहीं सुविधा शुल्क भी नहीं देने पड़ रहे हैं। इसी को देखते हुए साथी संस्था की पहल पर सोमवार को स्थानीय डाकघर के सहयोग से आधार कार्ड कैम्प लगाया गया। जिसमें कुल 53 बच्चों ने आधार कार्ड नामंकन करा लिया है। इस बाबत आधार सेंटर सुपरवाइजर दिनेश तिवारी ने बताया कि डाकघर कार्यालय समय में कभी भी आकर आधार कार्ड बनवाने के लिए नामांकन करवाया जा सकता है। इस मौके पर उप डाकपाल रमेश कुमार पाण्डेय, साथी संस्था के उमेश कुमार राव,पंकज जायसवाल,किरण गुप्ता,सागरिका लाहा उपस्थित रहे।
रंधा सिंह चन्दौली