डॉक्टर्स डे पर उड़ान संस्था ने किया डॉ. अनुराग शर्मा का सम्मान
डॉ. अनुराग शर्मा उड़ान सर्वश्रेष्ठ चिकित्सक सम्मान से हुए सम्मानित
पेशे के प्रति पूर्ण निष्ठा, समर्पण, सेवा भाव और मानवीय मूल्यों के लिए मिला सम्मान
बरेली। उड़ान शैक्षिक सांस्कृतिक सामाजिक सेवा समिति ने बरेली के साईं सुखदा हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अनुराग शर्मा को उनके कार्य के प्रति समर्पण, पूर्ण निष्ठा, सेवा भाव, मरीजों से मधुर व्यवहार, कार्यकुशलता और बेहतर देखभाल हेतु उड़ान सर्वश्रेष्ठ चिकित्सक सम्मान से सम्मानित किया है। डॉ. अनुराग शर्मा दिल्ली में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं और बरेली में मिशन हॉस्पिटल में भी सेवा दे चुके हैं।उड़ान संस्था की ओर से डॉ. अमित शर्मा, डॉ. अखिलेश उपाध्याय, डॉ. संजीव शर्मा, हिमांशु छाबड़ा, शुभ्रा शर्मा आदि ने प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी, शॉल एवं बुके देकर डॉ. अनुराग शर्मा को सम्मानित किया और उनके कार्यों की प्रशंसा की व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डॉ. अनुराग के पिता, भूतपूर्व वरिष्ठ प्रवक्ता डायट बरेली एसडी शर्मा, माता रजनी शर्मा, धर्मपत्नी डॉ. निशा शर्मा, पुत्र राघव सहित शुभ्रा शर्मा, तृप्ति, श्वेता, वैष्णवी, प्रज्ञन्य आदि स्वजनों ने डॉ. अनुराग को बधाई दी।