बिहार: समस्तीपुर, नवरात्र के मौके से पूरे 10 दिन तक चला कुमारी कन्याओं का डांडिया प्रतियोगिता।छोटी-छोटी कन्याओं ने अपनी अपनी कला का दिखाया प्रदर्शन। लोग देखकर हुए अचंभित।समस्तीपुर प्रखंड के केवस निजामत गांव नवरात्रा के मौके से पूरे 10 दिनों तक चला डांडिया का प्रोग्राम दसवीं के रात्रि में हुआ समाप्त। 40 से 50 की संख्या में कन्याओं ने लिया भाग। इस मौके पर स्थानीय विधायक इस्लाम शाहीन ने अपने हाथों से सभी कुमारी कन्याओं को पुरस्कार दिया। उन्होंने इस तरह डांडिया प्रोग्राम के बारे में बहुत ही तारीफ की।उन्होंने कहा की समस्तीपुर पूरे जिले में इस तरह का डांडिया कही नही खेला जाता है।हमारे विधानसभा क्षेत्र ग्रामीण इलाके में डांडिया का प्रोग्राम देखने को मिला जो काबिले तारीफ। इन छोटी-छोटी कुमारी कन्याएं अपनी कला का जो प्रदर्शन दिखाया है।उसे देखने से यह लग रहा है कि कोई सेलिब्रिटी द्वारा ही किया जा सकता है। मगर छोटी-छोटी कन्याओं ने कर दिखाया। इस प्रोग्राम को देखने के लिए आसपास की हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट: क़ैसर खान, समस्तीपुर नगर, बिहार