*डांडिया नाईट्स के जरिए शहर की प्रतिभाएं दिखायेंगी अपना हुनर : रेखा धनखड़
हरियाणा/ रोहतक- स्थानीय सेक्टर-3 स्थित स्काईटेक मॉल में आज डांडिया नाईट्स समारोह के ऑडिशन के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने अपना जोश, जज्बा व जुनून दिखाया। ऑडिशन के दौरान सभी प्रतिभागियों ने अपनी एक से बढक़र एक प्रस्तुति दी तथा अपनी प्रतिभा से जजों को दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया। जज मिसेज इंडिया-2019 रेखा धनखड़ ने कहा कि आज प्रतिभागियों ने जो विलक्षण प्रतिभा दिखाई है उससे यह लगता है कि डांडिया नाईट्स समारोह रोहतक की जनता के लिए अविस्मरणीय रहेगा। ऑडिशन में आये बच्चों ने एक से बढक़र एक प्रस्तुति दी हैं जिससे उनका चुनाव करना बेहद कठिन काम रहा। रेखा धनखड़ ने कहा कि प्रतिभागियों ने जो टैलेंट दिखाया है उसका कोई मुकाबला नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे मौके बहुत कम मिलते हैं जब प्रतिभाएं अपनी पहचान दुनिया के समक्ष रखती हैं। डांडिया नाईट्स के जरिए शहर की प्रतिभाएं अपना हुनर जनता के सामने प्रदर्शित करेंगी। इस कड़ी में डांडिया नाईट्स समारोह एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि सर्वोत्तम प्रस्तुतियों को ही मुख्य समारोह में शामिल किया जायेगा। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को कठिन मुकाबले के लिए तैयार रहने का आह्वान भी किया।
कार्यक्रम संयोजिका खुशी मलिक ने बताया कि आज ऑडिशन के दूसरे दिन 77 प्रतिभागियों ने नृत्य, गायन तथा मॉडलिंग के लिए ऑडिशन दिये तथा इनमें से 57 प्रतिभागियों को फाईनल मुकाबले के लिए चुना गया है। कुल 123 प्रतिभाओं को मुख्य समारोह के लिए चुना गया है। उन्होंने बताया कि फैशन शो के लिए चुने गए प्रतिभागियों की विशेष ग्रूमिंग करवाई जायेगी। जिससे वे अपने हुनर को जनता के समक्ष बेहतर तरीके से प्रस्तुत कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि 4 से 8 अक्तूबर तक रोजाना शाम 4 से 8 बजे तक डांडिया नाईट्स समारोह का आयोजन स्काईटेक मॉल में होगा। जिसमें प्रदेश के भर से प्रसिद्ध कलाकार तथा ऑडिशन में चुने गये प्रतिभागी मिलकर शहर की जनता का मनोरंजन करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम पूरी तरह से निशुल्क रहेगा।
ऑडिशन में मिसेज इंडिया-2019 रेखा धनखड़ ने मॉडलिंग के प्रतिभागियों के साथ कैट वॉक करके उन्हें सही अंदाज भी सिखाये।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रवि मलिक, पवन गहलोत, अंकुश, प्रिंस बोहत आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।