बरेली। सुभाषनगर की गन्ना मिल के पास डेयरी संचालकों की मनमानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। अभी तक वह लोग गन्ना मिल की जगह पर डेयरी चला रहे थे लेकिन अब उन्होंने डलावघर में गोबर डालना शुरू कर दिया है। जिसका डलावघर से कूड़ा उठाने वाले सफाई कर्मचारियों ने विरोध किया तो सभी डेयरी संचालकों ने कर्मचारियों से झगड़ा करने के लिए उतारू हो गए। काफी देर तक हंगामा चलता रहा लेकिन डेयरी संचालक अपनी बात पर अड़े रहे कि डलावघर में ही कूड़ा डालेंगे। बता दें कि नगर निगम का सुभाषनगर की गन्ना मिल के पास डलावघर है। जिस पर वहां के लोग कूड़ा डालते हैं लेकिन गन्ना मिल के पास अवैध डेयरी संचालकों ने काफी समय से वहां गोवर डालना शुरू कर दिया है। कई बार इसको लेकर गए डलावघर से कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो डेयरी संचालकों ने वहां गोबर डालना बंद नहीं किया। बुधवार को फिर कूड़ा उठाने वाला कर्मचारी को वही गोबर पड़ा मिला। कर्मचारियों ने डेयरी संचालकों से वहां गोबर डालने को मना किया तो इस बात से डेयरी संचालक भड़क गए। काफी देर तक वहां हंगामे का माहौल रहा। डेयरी संचालकों का कहना था कि उन्होंने वहां को डालने से कोई नहीं रोक सकता है। कर्मचारी ने इसकी सूचना नगर निगम के अधिकारियों को दी है।।
बरेली से कपिल यादव