सीतापुर- आज पुलिस अधीक्षक एल आर कुमार सीतापुर के निर्देशन में चलाये जा रहे बालिका सुरक्षा जागरूकता हेतु अभियान 2019 (कवच)को सफल बनाने के लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिलौता थाना रेउसा जनपद सीतापुर थाना रेउसा प्रभारी निरीक्षक नोविन्द्र सिंह सिरोही एस आई शिव मंगल सिंह महिला का0 चन्द्र मुखी अन्य पुलिस जवानों के साथ बच्चो को उनकी सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया, 65 बालक /बालिकाओ को थाना अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि डायल 1090 जिसमे शिकायत करते समय आपको बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नही है आपके बारे में 1090 किसी को नही बताता आपकी पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाती है तथा सबसे बड़ी बात तो यह है कि जब भी आप फोन करेंगी तो हमेशा ही महिला अधिकारी ही आपका फोन उठाएंगी और आपसे विनम्रता से बात कर आपकी शिकायत दर्ज करेंगी और आपकी समस्या हल करने को लेकर नजदीकी थाना से शिकायत कर उक्त मामले पर कार्यवाही की जाएगी उसके बाद आपसे फोन कर पता किया जाएगा कि आपकी परेशानी जिस संबंध में शिकायत की थी वह समस्या खत्म हुई कि नही और दोबारा अगर फिर समस्या आती है तो आप 1090 पर फोन कर बता सकती है एस आई शिव मंगल सिंह ने up डायल 100 के बारे में बताया कि किसी भी घटना पर तुरंत सहायता के लिए आप अपने फोन से 100 डायल कर शिकायत काट सकती है यह नम्बर सातो दिन चौबीसों घंटे कार्य करता है इससे आपकी सहायता के लिये पुलिस तुरन्त वंहा पंहुच जाएगी यदि पुलिस न पहुंचे तो दोबारा कॉल करे यू0 पी0 पुलिस आपको तत्काल सहायता देने के लिए ही है वह जरूरत पर थाने की पुलिस को भी वंहा बुला सकते है इसी तरह डायल 181 महिलाओं के लिए खाश कर बनाई गई है जिसमे आप 181 पर फोन करेंगी तो पुलिस आपकी बताई गई जगह पर पहुच कर आपको गाड़ी में ले जाकर घटना स्थल पर पहुचेगी तथा आपकी दी गई शिकायत पर तुरन्त कारवाही कर आपको अपने स्थान पर छोड़ेगी इसी तरह विभिन्न योजनाओं से सहायता प्राप्त करने सुरक्षा को सुदृढ करने से सम्बन्धित कानूनी प्रावधानों के प्रति जागरूक किया गया।
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यूरो