डबल डेकर बस को ट्रक ने मारी टक्कर: 18 की मौत, 25 घायल

बाराबंकी-उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में दिल दहला देना वाला भीषण सड़क हुआ है। लुधियाना पंजाब से यात्रियों को लेकर बिहार जा रही एक डबल डेकर निजी बस में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जहां 18 लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं।भीषण सड़क हादसे की सूचना पाकर रामसनेहीघाट कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुटी है।एडीजी जोन लखनऊ सत्य नारायण साबत ने बताया कि इस हादसे में 18 लोग मारे गए हैं। बस के नीचे फंसे शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 19 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बस पंजाब के लुधियाना से सवारियां लेकर बिहार जा रही एक निजी डबल डेकर बस बाराबंकी जिले में रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की देर रात बस अयोध्या हाईवे पर खराब हो गई।इस दौरान पीछे से आए एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक लोग घायल हैं।
जिस वक्त हादसा हुआ उस समय हो रही भारी बारिश के बचाव कार्य में भी काफी दिक्कते आई है। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल ले जाने के साथ मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रामसनेहीघाट पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद बस के यात्रियों को बाहर निकालने में सफलता पाई। राहत और बचाव का काम अभी जारी है।
इस भीषण सड़क हादसे के बाद हाईवे जाम हो गया।स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है। मृतकों में सभी लोग बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी पहचान करने में जुटी है। एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचा रही है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

एसपी ने बताया कि हाईवे पर बस खराब हो गई थी जिसके चलते बस के कुछ यात्री बस में अंदर व वह कुछ बाहर टहल रहे थे। इस दौरान पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *