डग्गामार मैक्स पेड़ से टकराई :22से अधिक लोग गम्भीर रूप से घायल

बंडा/ शाहजहांपुर- डग्गामार बाहनों को शासन वप प्रशासन ने खुली छूट दे रखी है जो अवैध रूप से चलने वाले वाहन यात्रियों को भूसे की तरह भरते है।
आपको बताते चलें कि लगभग 1:30 बजे जो सवारियों से भरी मेक्स गाड़ी असंतुलित होने से पेड़ से टकरा गई।जिसमें महिला और वच्चे समेत 14 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये घायलों को बंडा सीएच सी लाया गया ।आधा दर्जन घायलों की हालात गम्भीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।जो मैक्स गाड़ी शाहजहांपुर से बंडा आ रही थी ।रास्ते मे बंडा पुवायां मार्ग पर गांव रामपुर हीरा के पास गाड़ी असंतुलित होकर रोड़ के किनारे खड़े पीपल के पेड़ से टकरा गई ।गाड़ी तेज रफ्तार से होने के कारण गाड़ी के फुचाड़े उड़ गये गाड़ी के अन्दर गचागच भरी सवारियों गाड़ी के अन्दर गभ्भीर हालात में पड़ी थी । राहगीरों ने खिडक़ी के सीसे तोड़ कर घायलों को बाहर निकाला ।सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस 108 व पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलो को सीएचसी मे भर्ती कराया जिसमे घायल विक्रम 10वर्ष पुत्र प्रेमपाल निवासी भाबरखेड़ा ,नीतू 25वर्ष निवासी आलमपुर, अनीता देवी35वर्ष ,अशु 22वर्ष निवासी गुलोली थाना मोहम्मदी ,वीरबहादुर सिंह 45 वर्ष निवासी देवकली, रामकांन्ती 35वर्ष निवासी पिपरिया थाना निगोही, की हालात गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।चालक सोनू 20वर्ष निवासी मुड़गबां ,इतवारी लाल 30 वर्ष निवासी आलमपुर पिपरिया, देवी दयाल 60वर्ष निवासी बाजपुर केसरी प्रेमपाल 20 वर्ष निवासी बितोनी ,दिनेश 27 वर्ष निवासी अनाबा ,निशा 19वर्ष निवासी कंचन पुर का उपचार चल रहा है ।

पुलिस प्रशासन और आरटीओ विभाग की दयादृष्टि से दौड़ रहे डग्गामार बाहन
पुलिस प्रशासन व आरटीओ विभाग की दयादृष्टि से बंडा पुवायां शाहजहांपुर मार्ग पर सवारिया ढोने वाली गाड़ियां सात सवारीयों का परमिट होने के बावजूद भूसे की तरह सवारिया भरकर ढो रही है ।जिससे पुलिस व आरटीओ विभाग की अच्छी कमाई के सामने मनुष्य की जिन्दगी की कीमत बहुत कम सावित हो रही है ।गाड़ी चालक सोनू के मुताविक 22 सवारिया गाड़ी मे भरी थी जबकि विभाग से सात का परमिट है भाकियू के जिला उपाध्यक्ष मंजीत सिंह का आरोप है कि पुलिस के ठेके मे गाड़ियां खुले आम भूसे की तरह सवारिया भरकर बंडा, पुवायां,सिधौली, शाहजहांपुर ,थाना गेट के सामने से गुजरती है। लेकिन महीने की मोटी कमाई के सामने पुलिस के अधिकारियों ने भी अपनी आखे बन्द कर ली है जिससे डग्गामार वाहन बैखोफ होकर दौड़ रहे है ।

संवाददाता ब्रजलाल कुमार शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *