डग्गामार बसों के संचालन व बाईपास से रोडवेज बस के गुजारने पर दिये कार्रवाई के निर्देश

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। जिले की बदहाल परिवहन व्यवस्था को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर जिले मे रोडवेज बसों को बाईपास से न गुजारने की बात कही है। परिवहन मंत्री को भेजे पत्र मे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने परिवहन मंत्री अशोक कटारिया से रोडवेज बसों को कस्बे के अंदर से संचालन कराने के निर्देश दिए हैं। नगर के व्यापारी व भाजपा नेता आशीष अग्रवाल ने विगत दिनों लखनऊ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत सरकार के बड़े मंत्रियों को लिखित शिकायत की थी। जिसमे नगर व आसपास के विकास सम्बन्धी मामलों को प्रमुखता से उठाया था। इसी क्रम में भाजपा नेता श्री अग्रवाल ने बरेली से दिल्ली तक मुख्य नगरों मुरादाबाद, रामपुर, फतेहगंज, मिलक, हापुड़ समेत अन्य शहरों में बने बाईपास पर रोडवेज बसों के दौड़ने की शिकायत की थी। उनका आरोप था कि परिवहन निगम व रोडवेज के अधिकारियों की सांठगांठ के चलते जानबूझकर बसों को वाईपास से निकाला जाता है। जिससे हाइबे पर दिल्ली बरेली दौड़ रही अबैध डग्गामार बसों को पूरा फायदा हो सके। बरेली से दिल्ली जाने बाली 200 डग्गामार बसों में यात्री जमकर यात्रा करते हैं। ये सारी बसे भरकर जाती हैं और रोडवेज की बसे खाली दौड़ते नजर आती हैं। जिससे सरकार को करोड़ो रूपये का नुकसान हो रहा है। ये अबैध बसे नगरों के अंदर से होकर जाती है। डग्गामार बसों को फायदा पहुंचाने के लिये रोडवेज के अधिकारी मोटी रकम लेकर बसों का संचालन शहरों के बाहर बने वाईपास से गुजारते है। जिससे यात्रियों को परिवहन निगम की योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में दर्जन भर से ज्यादा शिकायतें करने के बाबजूद बसों का संचालन बाईपास से होना साफ प्रतीत है कि रोडवेज के अधिकारी मिल हुए हैं। मामले को प्रदेश अध्यक्ष ने गम्भीरता से लेते हुए परिवहन मंत्री अशोक कटारिया से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगकर सख्त कार्यबाही करने और बसों के संचालन अंदर से करवाने के निर्देश दिए है।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *