ठग महीपाल का भाई गिरफ्तार, पुलिस पर भी किया था हमला

मीरगंज, बरेली। किसानों से करोड़ों की ठगी कर चुके महीपाल गैंग के सदस्य एवं उसके भाई वीर सिंह उर्फ वीरपाल यादव को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वह ठगी के चार मुकदमों मे करीब दो साल से वांछित चल रहा था। बुधवार को गिरफ्तारी के दौरान उसने परिवार वालो के साथ पुलिस पर भी हमला किया था। इसमें दो सिपाही भी घायल हो गए थे। इसको लेकर भी उसके खिलाफ थाना मीरगंज मे मुकदमा दर्ज कर लिया है। जमीनों का सौदा कराने के बहाने किसानों से करोड़ों की ठगी करने वाले मीरगंज के गांव मसीहाबाद के प्रधान महीपाल यादव, उसके भाई वीर सिंह व बहादुर सिंह के अलावा धीरेंद्र यादव, घंघोरा पिपरिया थाना भोजीपुरा के सतेन्द्र यादव, गाजियाबाद के परवेज अली, बदायूं के रामबाबू यादव, रामपुर के श्यामवीर, हरीश समेत और अनुभव बेनीवाल समेत 24 से ज्यादा ठगों के खिलाफ वर्ष 2023 मे थाना मीरगंज, भोजीपुरा और भुता समेत कई थानों मे करीब 20 मुकदमे दर्ज है। इन मुकदमों की विवेचना क्राइम ब्रांच कर रही है। इनमें से चार मुकदमों में वांछित वीर सिंह की गिरफ्तारी के लिए बुधवार को क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर संजय कुमार धीर, अरुण कुमार, मनोज कुमार समेत अन्य टीम उसके घर पहुंची तो उसने परिवार वालों के साथ पुलिस पर हमला कर दिया। धक्का लगने से दो सिपाही घायल भी हो गए थे। इसके बाद फोर्स मंगाकर वीर सिंह को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया। वही इस मामले में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर मनोज कुमार की तहरीर पर थाना मीरगंज मे वीर सिंह, उसके परिजन और गांव के अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *