शाहजहांपुर -शाहजहांपुर में ठगों के गैंग ने करीब एक दर्जन लोगों को पैसे दुगने करने का लालच देकर करोड़ों रुपए ठग लिये। जब पीड़ित ने पैसे की मांग की तो आरोपियों ने ना केवल गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी बल्कि उनके साथ मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। वही पीड़ितों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लगाई है मामला थाना अल्लाहगंज के अंधुई मोहल्ले का है अमित,सुमित आलोक और गोपाल नाम के इस गैंग ने स्थानीय लोगों को पैसे दुगने देने का लालच दिया इस लालच में करीब एक दर्जन लोग उनके चंगुल में आ गए शुरुआती दौर में आरोपियो ठगो ने लोगों को फंसाने के लिए छोटी छोटी रकम को दोगुना कर पैसा दिया गया। जब पीडितो से जब मोटी रकम ली गई तो इस गैंग ने पैसा हड़प कर लिया। आरोप है कि गैंग ने लोगो के करोडो रूपये हडप लिए।इस मामले में जब पीड़ितों ने पैसे वापस करने की मांग की तो गैंग के सदस्यों ने ना केवल आरोपियों के खिलाफ जमकर गाली-गलौज की बल्कि उनके साथ मारपीट की। इस मामले में तीन लोग 2 लोग घायल हो गए। इस झगडे का वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस ने इस गैंग के चार सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की है शाहजहांपुर का यह गैंग पिछले 8 महीने से अल्लाहगंज इलाके के कई भोले वाले लोगों को ठगी का शिकार बनाता है। जहां भोले वाले लोग पैसे की दुगने करने की लालच में इस गैंग के चंगुल में आ जाते हैं जब मोटी रकम हो जाती है तो उन्हें पुलिस से फंसाने की धमकी देकर उन्हें डरा कर भगा देते हैं। ऐसे में यह गैंग पिछले 8 महीने से अपना कारोबार बड़े धड़ल्ले से ही चला रहा है। वहीं पुलिस भी अभी भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
-अंकित शर्मा, शाहजहांपुर