वाराणसी- वाराणसी एसएसपी आरके भारद्वाज के निर्देश पर एसपी क्राईम ज्ञानेंद्रनाथ प्रसाद के नेतृत्व में क्राईम ब्राँच कि टीम व सारनाथ पुलिस ने ठगी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के चार सदस्यों को सारनाथ रेलवे स्टेशन के बाहर से धर दबोचा उन चारों चोर दुकान व घरो कि महिलाओं के गहने साफ करने के बहाने कीमती सोने चाँदी के आभूषण लूट लिया करते थे ये चारों चोर वाराणसी,चंदौली , मिर्जापुर,इलाहाबाद,भदोही आदि जिलों में ठगी करते थे इन चारों चोर के पास से लगभग अस्सी हजार रूपये नगद लाखों के आभूषण मोबाईल फोन आभूषण काटने कि मशीन एक मोटर साईकिल क्राईम ब्राँच सारनाथ पुलिस ने बरामद किया जिसका खुलासा आज एसपी क्राईम ज्ञानेंद्रनाथ प्रसाद ने पुलिस लाईन सभागार में मिडिया के सामने किया।
रिपोर्ट-:अनिल गुप्ता वाराणसी