बरेली- बरेली जनपद में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिसने जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है।ऐसे मे तमाम ऐसे लोग भी है जिनके पास ठंड से बचाव के लिए कंबल तक नहीं है हालांकि शासन प्रशासन अपने स्तर पर इनके लिए उपाय कर रहा है इसके बावजूद भी ऐसे तमाम लोग है जिन्हे सरकार द्वारा सहायता नही मिल पाती।
ऐसे ही तमाम लोगो को चिन्हित करके आज हार्ट मैन कालेज रोड पर कंबल बितरण का कार्य किया गया जिसे केवल सेवाभाव से किया गया।आज के कार्यक्रम मे लगभग 50 लोगों को कंबल वितरित किए गए जिसे वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सक्सेना एडवोकेट जी के सहयोग से पूरा किया गया। इस दौरान राम पाल गंगवार,अनिल मौर्य,अनुराग सक्सेना,श्रवण मौर्य,गोपाल सक्सेना सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।