मीरगंज/, फतेहगंज पश्चिमी। कड़ाके की ठंड के बीच गोवंशों की सुरक्षा और उनके खानपान की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिले भर में एसडीएम और तहसीलदारों ने गोशालाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर व्यवस्थाओं की परख हुई जबकि मीरगंज मे हरे चारे की कमी और एक गोवंश के बीमार पाए जाने से लापरवाही उजागर हुई। जिस पर अधिकारियों ने आवश्यक निर्देश दिए। गुरुवार को एसडीएम आलोक कुमार ने नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी द्वारा संचालित कान्हा गौशाला चिटौली का औचक निरीक्षण किया गया। यहां 85 गोवंश पंजीकृत है जबकि मौके पर 100 गोवंश मिले। केयरटेकर ने बताया कि तीन दिन पहले 15 नए गोवंश आए है। इनका अभी जियोटैग नही हुआ है। एसडीएम ने इन पशुओं का जियोटैग कर पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिये। साफ-सफाई ठीक मिली। बिजली पानी की व्यवस्था उचित मिली। मीरगंज मे एसडीएम ने गोशाला मीरगंज का निरीक्षण किया तो उन्हें पशु हरा चारा खाते नही मिले। उन्होंने जानकारी तो पता चला कि गोशाला में हरा चारा ही नही है। गोशाला में एक गोवंश बीमार मिला। जिसका इलाज होता मिला। गोशाला मे मिली कमियों को दूर करने के निर्देश एसडीएम ने दिये। शेष व्ययवस्थाएं उन्हें दुरुस्त मिली।
बरेली से कपिल यादव
