ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से जाम हो रही हैं शहर की गलियां

बरेली। चौपुला चौराहा से आवागमन बंद होने के बाद से ही बिहारीपुर की गलियों में वाहनों का आवागमन बढ़ गया है। ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही की वजह से बिहारीपुर की गलियों में पाबंदी के बाद भी ई रिक्शा और कार गुजर रही हैं। तंग गलियों में बड़े वाहन पहुंचने की वजह से जाम लग रहा है। चौपुला चौराहा बंद हुए एक सप्ताह हो गया है लेकिन अब तक यातायात पुलिस चौपुला चौराहा बंद होने के बाद से आ रही समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रही है। लापरवाही का आलम यह है कि जिन गलियों में बड़े वाहन के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। उसमें भी गाड़ियां जा रही है। जिस वजह से सुभाषनगर पुलिया पर तो नर्क हो गया है। साथ ही बिहारीपुर की गलियों से गुजरना पूरी तरह दुश्वार हो गया है। गलियों में बड़े वाहन को रोकने के लिए लगाए गए पुलिसकर्मी भी ई रिक्शा और ऑटो को नहीं रोक पा रहे है। जिस वजह से बिहारीपुर की गलियों में बुरी तरह से जाम लग रहा है। इसके साथ ही सिटी सब्जी मंडी चौराहे पर भी हर समय जाम लगा रहता है। क्योंकि बदायूं पुल से आने वाले वाहन शहर में प्रवेश करने के लिए सिटी सब्जी मंडी चौराहे से बिहारीपुर की गलियों में आते हैं। ई रिक्शा और ऑटो समेत अन्य बड़े वाहनों की वजह से बिहारीपुर की तंग गलियों में हर समय जाम लगा रहता है। गलियों में हर समय जाम की वजह से वाहन चालक एक दूसरे को हॉर्न देते रहते है। गलियों में हर समय फॉर्म के शोर-शराबे की वजह से वहां रहने वाले लोग काफी परेशान होते है। इसके साथ ही घर के बाहर खड़े स्थानीय लोगों के वाहनों में भी तोड़फोड़ कर रहे हैं।

गलियों में ई-रिक्शा और ऑटो के जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है ताकि जाम की समस्या पैदा न हो। इसके लिए गलियों के बाहर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। इसके बाद भी अगर गलियों में ई-रिक्शा और ऑटो जा रहे हैं तो उन्हें रुकवाया जाएगा।।
:- दिनेश पांडे, ट्रैफिक इंस्पेक्टर

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *