ट्रैफिक पुलिस अपनी ड्यूटी के साथ-साथ निभा रही है मानवता का फर्ज

मानवता का परिचय देते हुए होमगार्ड ट्रैफिक नेत्रपाल ने बुजुर्ग को कराई सड़क पार

सहारनपुर। महानगर का घंटाघर चौक सबसे व्यस्त चौराहा है। जहां पूरे दिन हजारों वाहन निकलते हैं। महानगर का मुख्य चौराहा होने के कारण अधिकांश लोग यहां से होकर गुजरते हैं। एसएसपी अकाश तोमर के आदेशानुसार यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है। बीती शाम एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में ट्रैफिक इंस्पेक्टर मनीष शर्मा ने यातायात पुलिस कर्मियों के साथ यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया। भैया दूज के कारण सड़कों पर अत्याधिक ट्रैफिक होने के बाद भी कहीं भी जाम नजर नहीं आया।
आजकल घंटाघर चौराहे पर यातायात व्यवस्था संभालने वाले पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी निभाते हुए मानवता के काम भी कर रही है। आज दोपहर ट्रेफिक इंस्पेक्टर मनीष शर्मा घंटा घर चौराहे पर यातायात व्यवस्था देख रहे थे तभी उनकी नज़र भीड़ में खड़े एक बुजुर्ग पर पड़ी जो सड़क पार करने की कोशिश कर रहे थे। मनीष शर्मा उस बुजुर्ग को देखकर और उसकी तरफ बढ़ ही रहे थे। कि इतने में होमगार्ड ट्रैफिक नेत्रपाल ने भी उस बुजुर्ग को देखा और उसको सड़क पार करने के लिए उसके पास जा पहुंचे। बुजुर्ग का हाथ पकड़ कर सुरक्षित सड़क पार कराई।
पिछले सप्ताह हेड कांस्टेबल ट्रैफिक राजकुमार ने उस समय मानवता का परिचय दिया। जब एक दिव्यांग अपनी साइकिल द्वारा भीड़ अधिक होने के कारण सड़क पार नहीं कर पा रहा था। हेड कांस्टेबल ट्रैफिक राजकुमार ने जब दिव्यांग व्यक्ति को देखा तो वह तुरंत उस दिव्यांग व्यक्ति के पास पहुंचे और उस व्यक्ति की साइकिल को अपने हाथ से पकड़ कर सुरक्षित सड़क पार कराई।

गौरतलब है कुछ दिन पूर्व घंटाघर पर यातायात प्रभारी मनीष शर्मा यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। इसी दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति लाठी के सहारे सड़क पार करना चाह रहा था परंतु भीड़ अधिक होने के कारण वह सड़क पार नहीं कर पा रहा था। यह देखकर यातायात प्रभारी मनीष शर्मा स्वयं को रोक नहीं पाए तथा मानवता का परिचय का देते हुए वृद्ध व्यक्ति का हाथ थामकर उसे सुरक्षित सड़क पार कराई थी। यातायात पुलिस द्वारा अपनी ड्यूटी के साथ-साथ मानवता के इस कार्य को देखकर नगरवासी उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं।

– सुरेंद्र चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *