जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई सम्पन्न
ब्लैक स्पाट्स पर लगे कैमरो कि सक्रियता की करी जाये जाँच-जिलाधिकारी
बरेली। बरेली में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक में अवगत कराया गया कि विगत बैठक में संबधित विभाग द्वारा समस्त ब्लैक स्पॉट पर कैमरे लगाने के निर्देश दिये गये थे वर्तमान में 45 ब्लैक स्पाटस हैं। अधिकांश पर कैमरे लग गए है और कुछ पर प्रकियाधीन है।
बैठक में अवगत कराया गया कि विगत वर्ष 64 ब्लैक स्पाट थे जिन पर सुधारत्मक कार्यक्रम करा कर कम कराये गये है।
बैठक में अवगत कराया गया कि 43 स्कूलो में अनुबंधित वाहन हैं।जो बच्चों को लाने ले जाने का कार्य करते है। जिनकी समय समय पर जाँच कि जाती है और 35 वाहनों का पंजीकरण निरस्त किया गया है। जिस पर निर्देश दिए गए कि स्कूली वाहनों के ड्राइवर व उसके सहयोगी का सत्यापन अवश्य कराया जाये।
पुलिस अधिक्षक यातायात ने बताया कि वर्तमान में रोड सेफ्टी प्रोग्राम भी चल रहा है, जिसे फेसबुक आदि पर भी डाला जा रहा है।इसके अतिरिक्त ईरिक्शा के भी बड़ी संख्या में चालान किये जा रहे हैं कुछ मार्गों पर ई रिक्शा प्रतिबंधित किये गये और कुछ मार्ग एकल मार्ग भी बनाये गये हैं।जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के आस-पास भी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिये गये तथा निराश्रित पशुओं को पकड़ने के भी निर्देश दिये गये जिससे कि वे दुर्घटनाओं के कारण न बने।
बैठक में एम्बुलेंस की उपलब्धता व उसमें जीवन रक्षा उपकरणों की उपलब्धता की भी जानकारी ली गयी।बैठक में निर्देश दिये गये कि कंडम गाड़ियां यदि रोड पर चल रही हैं तो इन पर विशेष ध्यान दें, रैश ड्राइविंग, ट्रिपल राइडिंग, सेफ्टी उपकरणों की दृष्टि से कार्यवाही कि जाये। इसके साथ ही जो कैमरे लगाए गए है उसमे से कितने सक्रीय हैं इसे भी देखा जाये।बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला,एसपी ट्रैफिक पीडीडीआरडीए,जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेलीसे वीरेंद्र कुमार