बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र मे शनिवार को घर के बाहर दरवाजे पर खेल रहे चार साल के बच्चे को तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। थाना क्षेत्र के सैदपुर खजुरिया निवासी मोहम्मद इशहाक मजदूरी करते हैं। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार दोपहर बाद उनका सबसे छोटा बेटा मुजम्मिल घर के बाहर दरवाजे पर खेल रहा था। इस दौरान राकिब नाम का चालक लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए जा रहा था। इसी दौरान उनका बेटे को ट्रैक्टर से कुचल दिया। इससे उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। शोरशराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने चालक को पकड़कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है।।
बरेली से कपिल यादव