नवाबगंज, बरेली। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र के धौरहरा चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे मे पति की मौत हो गई जबकि पत्नी घायल हो गई। थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव नरेर निवासी रवि बाबू पत्नी सिमरता के साथ शुक्रवार शाम ससुराल दड़िया से बाइक से घर आ रहे थे। वह जैसे ही हाईवे पर धौरहरा चौराहे के पास पहुंचे। तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दंपती गिरकर घायल हो गए। लोगों ने घायलों को सीएचसी भेजा। जहां डॉक्टर ने रवि बाबू को मृत घोषित कर दिया। वही उनकी पत्नी को गंभीर हालत मे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक तीन भाई व तीन वहने जिसमें मृतक रवि बाबू तीन भाई बहनों मे तीसरे नंबर के थे। पिछले वर्ष शादी हुई थी।।
बरेली से कपिल यादव