शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के थाना चौक कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका भाई बाल-बाल बच गया बताया जा रहा है मोहल्ला अजीजगंज निवासी सूरज अपने भाई चंदन के साथ बाइक से दूध देने के लिए गर्रा फाटक की तरफ आ रहा था। इस दौरान गर्रा पुल के पास तेज रफ्तार अनियन्त्रित ट्रैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार सूरज और चंदन सड़क पर गिर गए।सूरज ट्रेक्टर ट्राली के पहिये के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।जबकि उसका छोटा भाई चंदन बाल बाल बच गया। हादसे देख राहगीर रुक गए।पुल पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर