ट्रैक्टर चालक से मारपीट करने वाले तीन पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने किया सस्पेंड

बरेली। जनपद के थाना बहेड़ी क्षेत्र मे ट्रैक्टर चालक से मारपीट करने व ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वाले तीन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। एसएसपी ने तीनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। जिन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है। उनमें एक हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल हैं। तीनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी किए गए है। थाना बहेड़ी क्षेत्र की बार्डर सिरसा पुलिस चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल रणवीर सिंह, कांस्टेबल गौरव कुमार व अभिषेक तेवतियां ने गुरुवार को उत्तम नगर गुरुद्वारे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान महेन्द्रपाल निवासी ग्राम नजरगंज, थाना बहेड़ी अपना ट्रैक्टर लेकर सामने से आ रहे थे। पुलिस टीम को देखकर उसने ट्रैक्टर तेजी से भगाया। उक्त पुलिस कर्मियों ने रोकने का प्रयास किया। महेंद्रपाल ने ट्रैक्टर नही रोका। इस दौरान पुलिस वालों ने पीछा करते हुए आगे जाकर ग्राम हथमना के पास ट्रैक्टर चालक महेंद्रपाल को पकड़ लिया। उसके साथ गालीगलौच, मारपीट व अभद्रता की। महेन्द्रपाल को शराब के नशे मे पाये जाने पर उसको पुलिसकर्मी अपने साथ ले गए। आरोप है कि महेंद्रपाल को पुलिसकर्मियों ने थाने लाकर मेडिकल परीक्षण नही कराया। कोई विधिक कार्रवाई नही की। महेंद्रपाल को अगले दिन पुलिस ने उसका चालान कर दिया था। पीड़ित किसान ने बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार वह भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा से शिकायत की थी। मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद सीओ अरुण कुमार ने जांच की। शनिवार को एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने हेड कांस्टेबल रणवीर सिंह, कांस्टेबल गौरव कुमार और अभिषेक तेवतिया को निलंबित कर दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *