चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के चकिया कोतवाली क्षेत्र से जहां गांधीनगर गांव के समीप आज शाम को ट्रैक्टर के चपेट में आने से साइकिल सवार एक बृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई ग्रामीणों द्वारा सूचना पे चकिया कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर अगली कार्रवाई में जुट गई।
बतादे की चकिया के इलिया मार्ग पर सोमवार कि शाम को गांधीनगर गांव के समिप एक साइकिल आ रहे वृद्ध को विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर द्वारा जोरदार टक्कर मार दिया जिससे कि साइकिल सवार वृद्ध गिर गया आस पास के लोगो ने बृद्ध के पास जाकर देखा तो बृद्ध ब्यक्ति की मौके पर ही उसकी मौत हो गई घटना के बाद आसपास की लोगों की भीड़ जब मौके पर जुटी तो इस घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया वही मृत युवक का अब तक शिनाख्त नहीं हो सका है पुलिस शिनाख्य की जांच में जुटी हुई है
वही कोतवाल संतोष कुमार राय द्वारा शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है पहचान होने पर शव उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
रंधा सिंह चन्दौली