Breaking News

ट्रैक्टर के चपेट में आने से छात्रा की मौत

चन्दौली – खबर चन्दौली जनपद के कोतवाली अंतर्गत शिवाला पुलिस चौकी से जहा आज महादेवपुर के समीप एक छात्रा अपने घर से साईकिल से स्कूल के लिये जा रही थी की ट्रेक्टर के चपेट में आने से मौकेपर उसकी दर्दनाक मौत हो गयी बतादे की नेहा कुमारी पुत्री मनोज 16 वर्ष जो कि नगर पालिका इंटर कालेज में पड़ती थी जो कि प्रातः अपने स्कूल के लिये निकली थी वह महादेवपुर सड़क पर पहुची ईट लादकर द्रुत गति से आ रहे टैक्टर की चपेट में आकर गिर गई जिसके बाद ट्रेक्टर चालक उसके कमर पे चढ़ाते हुआ पार कर गाया जिससे नेहा गंभीर रूप से घायल हो गई आसपास के लोग जब पास जाकर लड़की को देख तो लड़की मोके पे ही मौत हो गई थी सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पे आ गये और तत्काल उसे पीपी सेंटर ले गये जहा डॉक्टरों ने घायल लड़की को मृत बताया वही घटना की सूचना पे नगर पालिका स्कूल के छात्र छात्राये सैकड़ो की संख्या जुट गये मोके पे पहुचे पुलिस फोर्स को वहां से छात्रों को हटाने में बड़ी मसक्कत करनी पड़ी वही दुर्घटना कर भाग रहे ट्रेक्टर को आसपास के लोगो ने पीछा कर पकड़ के बैठा लिया और पुलिस को सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ड्राइबर व ट्रेक्टर को अपने कब्जे में लेकर अगली कार्यवाही में जुट गयी।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *