*ग्रामीण संग परिजन आरोपी चालक व भट्ठा मालिक को बुलाने की माँग पर अड़े
*ग्रामीणों का आरोप नाबलिको से चलवाते है क्षेत्रीय भट्ठा मालिक वाहन,हल्का बल प्रयोग कर जंसा पुलिस शव को लिया कब्जे में
वाराणसी/जंसा -जंसा थाना क्षेत्र के बेदुआ बड़ौरा सम्पर्क मार्ग पर शनिवार दोपहर को ट्रैक्टर के चपेट में आने से साईकिल सवार किशोरी की दर्दनाक मौत हो गयी।घटना की सूचना मिलते ही परिजन संग ग्रामीण मौके पर पहुँचकर आरोपी चालक व भट्ठा मालिक के बुलाने की माँग पर शव भदोही-वाराणसी मार्ग पर रखकर चक्काजाम कर दिए।प्राप्त जानकारी के अनुसार माधुरी उर्फ मधु पुत्री अंशुमान राम 12 वर्ष निवासी बेदुआ थाना जंसा जनपद वाराणसी का मूल निवासी है।मृतक माधुरी बड़ौरा बाजार से सामन लेकर अपने घर साईकिल से लौटी थी की जैसे ही वह घर के समीप पहुँची ही थी की पीछे से आ रही पी मार्का देईपुर बड़ौरा की ईट से लदे ट्रैक्टर के चपेट में आने से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।बड़ौरा बाजार से सामान लेकर गाँव की तरफ माधुरी जा रही थी तभी उसके गाँव के किसी ने देखा की ट्रैक्टर के चपेट में आने से माधुरी की मौत हो गयी जिसकी सूचना तत्काल माधुरी के के घर वालो को दिए सूचना मिलते ही मृतक के पिता परिजनों संग घटना स्थल पर दोपहर 2 बजे पहुँचे और माधुरी का शव देख जोर जोर से रोने चिल्लाने लगे रोने गाने की आवाज सुन ग्रामीण भी मौके पर पहुँच गए।घटना होते ही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला।घटना की सूचना परिजनों ने जंसा पुलिस को दी।घटना की सूचना पाते ही जंसा थानाध्यक्ष मनोज कुमार मय फोर्स घटना स्थल पहुँचे और ग्रामीणों को समझाये बुझाए लेकिन ग्रामीण केवल भट्ठा मालिक कमलेश पटेल और आरोपी चालक के बुलाने की मांग पर अड़े रहे मृतका की शव सड़क पर रखकर चक्काजाम शुरू कर दिए चक्काजाम शनिवार 2 बजे से लगभग 4 बजे तक चलता रहा।ग्रामीणों का आरोप है की क्षेत्रीय भट्ठा मालिकों ने राँची वाले नाबलिको से ईट की पथाई कराते है और उन्ही से ट्रैक्टर को भी चलवाते है जिनके पास लाइसेंस भी नही होती जो इस तरह की घटना को अंजाम देते है नाबालिक ट्रैक्टर चालक कान में इयरफोन लगाकर वाहन मस्ती में चलाते है जिससे आज की यह दर्दनाक घटना हुई है।मृतका चार भाईयो-बहनो में दूसरे नम्बर की थी।मृतका प्रेम प्रकाश इंटरमीडिएट कालेज बड़ौरा कक्षा 6 की छात्रा थी।मृतका के पिता का कहना था की जब तक हमे दस लाख रुपया मुआवजा नही मिलेगा हम चक्काजाम समाप्त नही करेंगे।चक्काजाम की सूचना पर शांति ब्यवस्था बनाये रखने के लिए घटना स्थल पर जंसा थाना,कपसेठी थाना सहित कई थानो की फोर्स लगी रही।सीओ सदर अंकिता सिंह द्वारा मृतका के परिजनों को काफी समझाया-बुझाया गया लेकिन परिजन संग ग्रामीण मानने को तैयार ही नही हुए यह देख हल्का बल प्रयोग करते हुए जंसा पुलिस शव को कब्जे में लिया।आरोपी ट्रैक्टर चालक बालेश्वर कुमार निवासी मिर्जापुर व ट्रैक्टर को जंसा पुलिस कब्जे में ले लिया है।वही इस बाबत सीओ सदर अंकिता सिंह का कहना है की मृतका के पिता के द्वारा कोई तहरीर नही दी गयी है तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास जंसा