मिर्जापुर- मामला पडरी थाना क्षेत्र के सीकरी गांव की 15 वर्षीय बालिका जिसका नाम पूजा पुत्री रंग लाल निवासी सीकरी की स्कूल से लौटते देर शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूजा स्वामी गोविंद आश्रम रायपुर मैं कक्षा 9 की छात्राएं पढ़ाई पर कर स्कूल से अपने घर जा रही थी रास्ते में उसको ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसकी वजह से पूजा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसकी वजह से गुस्सा हुए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूजा का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मिर्जापुर के लिए भेज दिया
मिर्जापुर से बृजेंद्र दुबे की रिपोर्ट