वाराणसी – आज चोलापुर थाना अंतर्गत ग्रामसभा नहिया में ट्रैक्टर और टेंपो आपस में टकराने से टेंपो में सवार आकांक्षा सोनकर पुत्री विनोद कुमार सोनकर उम्र 10 वर्ष ग्राम चोलापुर थाना चोलापुर निवासी बच्ची की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि उसमें सवार विनोद कुमार सोनकर स्वर्गीय काशी सोनकर उम्र 36 वर्ष, मनसा सोनकर पत्नी विनोद कुमार सोनकर उम्र 34 वर्ष, अंश सोनकर पुत्र विनोद सोनकर उम्र 6 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल वाराणसी भेजा गया और मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए स्पीड ब्रेकर बनाने हेतु रोड को दोनों तरफ से जाम लगा दिया वही सूचना मिलने के बाद मौके पर आए थाना अध्यक्ष चोलापुर हरिनारायण पटेल के द्वारा ग्रामीणों को समझाने बुझाने व जिलाधिकारी व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी तथा एसडीएम पिंडरा से स्पीड ब्रेकर बनवाने हेतु फोन पर वार्ता करने के बाद और उनके द्वारा आश्वस्त करने के बाद ग्रामीणों द्वारा जाम हटाया गया और ग्रामीणों द्वारा यह भी शिकायत किया गया कि इसके पूर्व में भी एप्लीकेशन एसडीएम पिंडरा व जिलाधिकारी वाराणसी को दिया गया था इसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई सिर्फ आश्वासन ही मिला जिसको संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष चोलापुर ने ग्रामीणों द्वारा एक एप्लीकेशन प्राप्त किया जो स्पीड ब्रेकर बनवाने के लिए दिया गया उन्होंने आश्वस्त किया कि कि जल्द ही स्पीड बेकर बना दिया जाएगा जिस पर आए दिन हो रही घटनाओं पर रोक लग सके ।
रिपोर्ट:-दीपक कुमार सिंह चोलापुर वाराणसी