वाराणसी- कछवांरोड क्षेत्र के तमाचाबाद स्थित हाईवे पर शनिवार की शाम मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के अमनी गांव निवासी मोहम्द सलीम अपने पत्नी रुखशाना बेगम (उम्र 35)वर्ष वह दो बच्चे राज 5 वर्ष व् अयान 3 वर्ष को बाईक से लेकर अपनी बहन के यहाँ औराई जा रहा था की वाराणसी के तरफ से जा रही टेलर सख्या (NL01Q3136) ने पीछे से बाईक में टक्कर मार दिया जिसे महिला बाईक से छिटक कर टेलर के चक्के के निचे आ गई जिसे महिला का सर कुचल जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गई । वही पति वह बच्चे मामूली रूप से चोटिल हो के बाल बाल बच गये मृतक महिला पाँच बच्चों की माँ बताई गई तथा दुर्धटना के बाद भाग रही टेलर को ग्रामीणों की सुचना पर पुलिस ने कुछ दूर आगे चालक समेत पकड़ लिया । मौत की सुचना मिलते ही मृतिका के परिवार वाले थाने आ पहुँचे और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा वही माँ की मौत से अनजान साथ रहे नन्हे बच्चे अयान व राज दोनों बच्चे आवाक हो सबका मुँह देखते रहे।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की करवाई में जुटी।
रिपोर्ट-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी