बरेली। जंक्शन जीआरपी ने पद्मावत एक्सप्रेस में चोरी करने बाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक रंगे हाथ चोरी करते हुए पकड़े गए। पूछताछ मे पता चला कि करीब डेढ़ महीने से दोनों युवक पद्मावत एक्सप्रेस अप-डाउन मे सफर करके चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। दोनों की निशानदेही पर बिलपुर स्टेशन के पास जमीन मे दबाए गए दो बैग भी बरामद किए गए। बैग मे करीब आठ ग्राम सोना मिला है। जीआरपी दोनों से पूछताछ में जुटी है। रेलवे अधिकारियों ने बताया मंगलवार की रात आरपीएफ के जवान ने पद्मावत एक्सप्रेस मे दो संदिग्ध युवकों को देखा। मौका मिलते ही एक युवक ने सीट पर सो रही एक महिला का पर्स चोरी करने का प्रयास किया। उसी समय जवान ने उस युवक को धर दबोचा। इसके बाद जीआरपी को सूचना देकर दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ की गई तो हरदोई इलाके के रहने वाले दोनों युवकों ने सच्चाई कबूल कर ली। चोरों ने बताया पिछले डेढ़ महीने से पद्मावत एक्सप्रेस मे ही महिलाओं के पर्स चोरी कर रहे थे। दो दिन पहले पद्मावत एक्सप्रेस में घटना को अंजाम देने के बाद चोर बिलपुर स्टेशन पर उतर गए। वहां स्टेशन के पास जमीन मे दोनों पर्स दबा दिए। वहां पर कोई जाए न इसलिए गड्ढे के पास दो मरे हुए कुत्तों के शव डाल दिए। आरोपियों के घर की तलाशी मे दो महिलाओं के पर्स के साथ सोने की चैन, अंगूठी, कड़ा समेत करीब 8 से 10 ग्राम सोना बरामद हुआ। एक लैपटॉप भी घर से मिला, जो ट्रेन मे चोरी किया था। पर्स में यात्रियों के आधार कार्ड वोटर, आईडी भी मिले है। इस घटना में बड़ा गैंग बताया जा रहा है। जीआरपी अब पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है। अभी अन्य लोगों की भी तलाश चल रही है।।
बरेली से कपिल यादव