वाराणसी/जंसा -जंसा थाना क्षेत्र के सजोई गाँव के समीप रेलवे ट्रैक पर सुबह तीन बजे आ रही नीलांचल एक्सप्रेस के सामने युवक ने कूदकर की आत्महत्या।बताया जाता है की विजय कुमार पटेल पुत्र हरिशंकर पटेल 20 वर्षीय युवक की परिवार में बीती रात कुछ कहासुनी हुई थी जिससे क्षुब्ध होकर विजय ने किसी को बगैर बताये तीन बजे सुबह घर से निकलकर समीप के रेलवे ट्रैक पर ट्रेन संख्या 12876 नई दिल्ली से पूरी जाने वाली डाऊन नीलांचल एक्सप्रेस के सामने कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।ग्रामीण जब सुबह शौच को गए तो देखे की गाँव के युवक की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गयी है।जिसकी सुचना ग्रामीणों ने तत्काल उसके परिजन के साथ जंसा पुलिस को दी।जंसा पुलिस मौके पर पहुँचकर शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया।
– जंसा से एस के श्रीवास्तव विकास की रिपोर्ट