बरेली। शनिवार की देर रात एक युवक की रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, युवक की जेब से इरफान नाम का आधार कार्ड मिला लेकिन कुछ देर बाद ही हिन्दू परिवार शव को लेने मौके पर पहुंच गया। जिसके बाद शव की दावेदारी को लेकर विवाद खड़ा हो गया। आपको बता दें कि थाना किला क्षेत्र के गड़ी चौकी का रहने वाला इरफान उर्फ राजा गुप्ता की शनिवार की देर रात सिटी श्मशान भूमि रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जिला अस्पताल में युवक की तलाशी लेने पर जेब से आधा कटा आधार कार्ड मिला जिस पर उसका नाम इरफान लिखा था लेकिन रविवार की सुबह एक हिन्दू परिवार पोस्टमार्टम घर पहुंचा और इरफान को अपना बेटा बताने लगा। जिसके बाद मुस्लिम नाम और हिन्दू परिवार की दावेदारी के चलते अंतिम संस्कार के विवाद मे शव का पोस्टमार्टम भी रुका हुआ है।।
बरेली से कपिल यादव