बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव के पास ट्रेन से कटकर एक अधेड़ की मौत हो गई। मेमो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर वहां मौजूद लोगों से शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन शिनाख्त नही हो सकी। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम पांच बजे पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के औंध फाटक के पास एक अधेड़ की लाश पड़ी है। सूचना पर दरोगा धर्मेन्द्र पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। देखा तो औंध फाटक से आगे रामपुर की तरफ डाउन लाइन की झाड़ियों के पास अज्ञात का शव पड़ा था। फाटक के पास मौजूद लोगों से पुलिस ने शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन शिनाख्त नही हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। म्रतक की उम्र लगभग 55 बर्ष होगी। वह काली टीशर्ट व काली लोअर पहने हुये है।।
बरेली से कपिल यादव