बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत हो गई। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। शुक्रवार की सुबह बरेली से रामपुर की तरफ जाने वाले रास्ते माधौपुर पुल के नीचे अप रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटकर करीब 35 बर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने आसपास के लोगो से उसकी पहचान कराने की कोशिश की लेकिन उसकी शिनाख्त नही हो पाई। पुलिस ट्रेन से गिरकर कटने का दावा कर रही है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक युवक के पास कोई ऐसा दस्तावेज नही मिला। जिससे उसकी पहचान हो सके। मृतक का रंग गेहुंआ लम्बाई करीब 5 फीट मृतक नीले रंग की जींस पैंट व गेरूआ रंग की टी-शर्ट, दाहिने हाथ में स्टील का कड़ा पहने हुए था।।
बरेली से कपिल यादव