बिहार/ सहदेई बुजुर्ग – सोनपुर बछबारा रेल खण्ड के सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के दौरान गिरने से एक 18 वर्षीय युबक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सोनपुर बछबारा रेल खण्ड के सहदेई बुजुर्ग स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर 55540 डाउन कटिहार पैसेंजर ट्रेन से उतरने के दौरान गिरने से सहदेई बुजुर्ग ओपी के डुमरी गांव निवासी शिविल सिंह के 18 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार की मौत हो गई।घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल उसे नीचे से उठाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।घटना की सूचना तुरन्त स्टेशन प्रबंधक को दी गई।स्टेशन प्रबंधक ने घटना की सूचना रेल पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर मृतक विशाल कुमार के पिता एवं अन्य लोगों के साथ सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण स्टेशन पर पहुंचे।पुत्र के शव को देखते ही शिविल सिंह मूर्छित होकर गिर पड़े।उन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने सम्भाला।मृत युबक हाजीपुर से आ रहा था।विशाल कुमार दो भाइयों में सबसे बड़ा था।घटना के बाद से गांव में मातम है।
– रत्नेश कुमार रत्न सहदेई बुजुर्ग वैशाली
ट्रेन से उतरने के दौरान गिरने से हुई युवक की मौत
