बरेली। ट्रेन मे यात्रियों से लूटपाट करने वाले जनपद पीलीभीत के गैंग के एक और शातिर बदमाश को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। सरगना पहले ही जेल भेजा जा चुका है। गैंग के लूटपाट करने का तरीका हैरान कर देने वाला है। शातिर बदमाश बस से पहले बरेली आते थे। इसके बाद सरगना किसी ट्रेन में चढ़ जाता था जबकि दो साथी ऑटो से शाहजहांपुर रोड व रामपुर रोड के पास जंगल मे ट्रैक किनारे खड़े हो जाते थे। ट्रेन मे बैठा बदमाश तय स्थान पर चेन पुलिंग कर देता था। इसके बाद तीनों मिलकर यात्रियों को डरा-धमकाकर लूटते थे। जीआरपी थाने मे तीनों के खिलाफ 11 मुकदमे दर्ज है। जीआरपी थाना प्रभारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि 22 अक्तूबर को धनेटा के पास जंगल में चेन पुलिंग कर यात्रियों के साथ छिनैती की घटना हुई थी। इस प्रकरण मे पीलीभीत के पूरनपुर करीमगंज निवासी आरोपी मोहम्मद नबी उर्फ नन्हेवीर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मोहम्मद नबी पुत्र फुंदन और वह अलग-अलग ऑटो से ट्रैक किनारे जंगल पहुंच जाते थे। सरगना सलीम जंक्शन से ट्रेन में बैठकर आता था। इसके बाद बताए हुए स्थान पर वह चेन पुलिंग कर देता था। फिर तीनों मिलकर यात्रियों से लूटपाट करते थे। इस मामले में सरगना सलीम पहले ही जेल भेजा जा चुका है। अब मोहम्मद नबी को भी जेल भेजा गया है। तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। आरोपियों के खिलाफ जीआरपी थाने में 11 मुकदमे दर्ज है।।
बरेली से कपिल यादव