बरेली। दिल्ली से वाराणसी जाने वाली महामना एक्सप्रेस ट्रेन (02218) की पेंट्री कार मे छह साल का मासूम लावारिस मिला। पेंट्री कार मे बच्चा घूम रहा था। कर्मचारियों ने उसे टीटीई के सुपुर्द कर दिया। टीटीई ने बरेली जंक्शन पर एसआई कृष्ण मुरारी के हवाले कर दिया। जब बच्चे से बातचीत की गई तो उसने अपना नाम मोहम्मद अली बताया। इसके अलावा कुछ नही बोल सका। बच्चे की शर्ट पर एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। आरपीएफ ने जब उस नंबर पर संपर्क किया तो बच्चे के दादा फखरुद्दीन ने रिसीव किया। फखरुद्दीन ने बताया उनका पौत्र अली दो दिन से लापता है। जब आरपीएफ ने कहा कि मोहम्मद अली उनके पास है। तब परिवार वालों ने राहत की सांस ली। खुशी से चेहरे खिल गए। दादा फखरुद्दीन समेत कई लोग बरेली जंक्शन पहुंचे। मासूम मोहम्मद अली को उनके सुपर्द कर दिया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर वीके शिशोदिया का कहना है कि बच्चा घूमते- घूमते रेलवे स्टेशन पहुंच गया था। वहां से ट्रेन मे सवार हो गया। गाजियाबाद के जस्सीपुर का रहने वाला मासूम मोहम्मद अली को उसके दादा फखरुद्दीन के सुपुर्द कर दिया।।
बरेली से कपिल यादव