ट्रेन मे बच्चे के खोने की सूचना पर बरेली जंक्शन पर डिब्बे खंगाले, नही मिला सुराग

बरेली। जंक्शन पर कंट्रोल से सूचना मिली कि 05910 अवध असम ट्रेन में सन्नी नाम का 14 वर्षीय बच्चा चढ़ गया है। वह समस्तीपुर के लिए जा रहा है। सूचना पर आरपीएफ जीआरपी ने ट्रेन के आते ही उसे खंगालना शुरू कर दिया। मगर बच्चा कहीं भी नहीं मिला। महज दो मिनट के स्टॉपेज के बाद ट्रेन बरेली जंक्शन से रवाना हो गई। जिसके बाद टीम भी वापस खाली हाथ लौट गई। जानकारी के मुताबिक बच्चे के खोजने के लिए सिर्फ जनरल कोचों की ही तलाशी ली गई। इसके अलावा न तो स्लीपर और न ही एसी कोचों को तलाशा गया। अधिकांश सुरक्षाकर्मियों ने ट्रेन के बाहर खिड़की से ही उसे खोजने की कोशिश की। उन्होंने ट्रेन के अंदर जाने तक की जहमत नहीं उठाई। दो मिनट तक लगातार खोजने के बाद भी बच्चे का कोई पता नही लग सका। जिसके बाद टीम ने सूचना को आगे बढ़ा दिया। बताया गया कि ट्रेन के अगले स्टॉप पर भी बच्चे को ढूंढने के लिए कोचों की तलाशी ली जाएगी। कंट्रोल से मिली सूचना के अनुसार 14 वर्षीय सन्नी ने चॉकलेटी कलर की जैकेट और जींस पहनी हुई थी। ट्रेन में सिर्फ चॉकलेटी कलर की जैकेट पहने हुए बच्चों को ढूंढा जा रहा था। मगर टीम को जनरल कोचों में कोई भी चॉकलेटी कलर की जैकेट पहने हुए नजर नहीं आया। तलाशी के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल सका।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *