ट्रेन मे चढ़ने को लेकर परीक्षार्थियों की मारामारी, परीक्षार्थियों ने लटककर की यात्रा

बरेली। शनिवार को पहली पारी का पेपर छूटने के बाद परीक्षार्थियों की भीड़ जंक्शन पर पहुंची लेकिन यहां पर्याप्त ट्रेनें नही थी। 12 बजे के बाद दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेन पूर्णागिरी एक्सप्रेस 1:55 बजे जंक्शन पर पहुंची। ट्रेन के रुकते ही परीक्षार्थी उसमे घुस गए। स्लीपर एसी कोच भी जनरल की तरह भर गए। हाल यह रहा कि कई परीक्षार्थियों ने लटककर यात्रा की। एसी कोच की हालत जनरल से बदतर हो गई। ट्रेन को पकड़ने की आपाधापी मे कई परीक्षार्थी तो प्लेटफॉर्म पर गिरकर चुटैल हो गए। शाम 5.40 बजे गई श्रमजीवी एक्सप्रेस मे भी कमोबेश यही स्थिति रही। परीक्षार्थियों को कोच में जहां जगह मिली उसमें घुस गए। दोपहर 12 बजे के बाद शाम छह बजे तक जंक्शन पर दिल्ली व लखनऊ जाने के लिए 11 ट्रेनों का ठहराव रहा लेकिन परीक्षार्थियों की भीड़ कम नही हुई। दरअसल दूसरे प्रदेशों से आने वाले परीक्षार्थी भी ट्रेन से आ रहे थे। इस कारण ट्रेनें पहले से ही फुल थी। परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने शनिवार को स्पेशल ट्रेन चलाई। मुरादाबाद से तिलहर, शाहजहांपुर, हरदोई होते हुए लखनऊ तक ट्रेन चलाई गई। इसके अलावा काठगोदाम एक्सप्रेस का शाहजहांपुर व हरदोई मे ठहराव कराया गया। जंक्शन पर पूछताछ केंद्र से लगातार एनाउंस कर ट्रेनों की जानकारी दी गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *