बरेली/फतेहगंज पश्चिमी-भिटौरा रेलबे स्टेशन के पास 35 वर्षीय अज्ञात महिला की ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार भिटौरा स्टेशन के पास अप लाइन पर एक 35 वर्षीय अज्ञात महिला ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली घटना की जानकारी ट्रेन चालक ने स्टेशन मास्टर भिटौरा को दी मृतका की शनाख्त नही हो सकी। म्रतक महिला हल्का नीला कलर का कुर्ता लाल कलर की सलवार पैर में पाजेब पहनी थी। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने मृतिका के शव की आसपास के लोगों से सनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन सनाख्त नही हो सकी।उसके बाद शव का पंचनामा भरकर जिला अस्पताल मोर्चरी में भेज दिया है।
– बरेली से सौरभ पाठक