बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव रसुइया निवासी बालक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। ग्रामीण स्वराज ने बताया कि सोमवार रात वह खेत में छुट्टा पशुओं से फसल की रखवाली कर रहे थे। उनका 12 वर्षीय बेटा अंश रात मे उनके पास जा रहा था। रसुइया रेलवे स्टेशन के पास रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से अंश की मौत हो गई। साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक बिथरी चैनपुर के ग्राम रसूइया निवासी 12 वर्षीय अंश यादव पुत्र सर्वराज अपने घर से खेत मे छुट्टा पशुओं को देखने गया था। जहां वह रसूइया रेलवे पर आ रही ट्रेन के चपेट मे आ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अंश यादव की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। अंश सातवीं कक्षा में पड़ता था। उसकी मौत से पूरा परिवार का रो रोकर बुरा हाल है।।
बरेली से कपिल यादव